REFRAL CODE SE EARNINGS

Upstox हो सकता है कि जब आप किसी की मदद करते है तो उसके बदले कुछ नहीं लेते है. क्योंकि ये आपका आत्मीय भाव हो. लेकिन कॉर्पोरेट जगत में हर किसी काम का एक दाम है. आपने यदि किसी कंपनी को कोई ग्राहक दिया है तो उसके बदले आपको भी पेमेेंट की जाएगी. आजकल मोबाइल ऐप के जरिए कुछ कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहक और नेटवर्किंग बढ़ाने के लिए भी पैसा देती हैं सीधे शब्दों में कहें तो इसे तारीफ करना भी कह सकते हैं. यानि आपने किसी कंपनी की कोई सुविधा ली और उसे किसी और को रेफर किया और उसने साइन अप किया तो आपको उसका पैसा दिया जाएगा. ऐसी ऑफर्स बैंकिंग, कैब सर्विस, ई वॉलेट और ट्रैवलिंग क्षेत्र की कंपनियों में ज्यादा दी जा रही है.  इन शबदो का खास मतलाब है कायोंकी आज बहुत सारी ऐप है जो हमे सिरफ आमंत्रित करें करने पर हम पेसा दिती है अब तो बहुत 300 400 500 रुपए तक पेसा मिल जटा है और ऐसी बहुत बहुत साड़ी है जिन      आज कल अधिकतर apps link वाले referral code का ही इस्तेमाल करते हैं जिन्हे इस्तेमाल करना आसान होता है। Link की form में जो referral code होते हैं उनको इस्तेमाल करना इसलिए आसान होता है क्योंकि link वाले referral code में link में ही referral code को डाल दिया जाता है और user को सिर्फ उस link को WhatsApp या कहीं पर भी share करना होता है। उस link पर click करके जो भी app को install करेगा उसके app में share करने वाले का referral code अपने आप apply हो जाएगा। 


Post a Comment

2 Comments

  1. Hey, have you tried Upstox? I've been trading with them and thought you’d love it too! Upstox is one of India's largest and fastest-growing investment platforms with over 50 lakh users. Recently they’ve introduced a new app, which is swifter, smarter, smoother and easy-to-use, for both pro traders and beginners. It allows you to invest in Stocks, Futures, Options, Mutual Funds, IPOs and more and offers Rs. 1000 brokerage credit valid for the first 30 days. Opening an account is fast and paperless! Sign up now with my link to open your account: https://bv7np.app.goo.gl/dtH6

    ReplyDelete

NEWS BLOG

>