राजस्थान: REET दोबारा कराने की मांग को सीएम ने किया खारिज, बोले- जहां पेपर लीक हुआ वहां पर होगी फिर से परीक्षा

 




राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) दोबारा नहीं कराई जाएगी। इस परीक्षा का पेपर लीक हुआ था ना कि वायरल हुआ था। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने साफ किया कि परीक्षा को लेकर अगर कोई शिकायत मिलेगी तो सच्चाई का पता लगाया जाएगा। गड़बड़ी की पुष्टि होने पर उस सेंटर पर फिर से परीक्षा कराई जाएगी। इसकी आड़ में लाखों लोगों को फिर से परीक्षा के लिए बुलाना कहां कि समझदारी है। यह समझ से परे है। गहलोत ने स्पष्ट कर दिया है कि चाहे नकल हो या पेपर लीक। पूरी परीक्षा फिर से कराना संभव नहीं है। 

पिछले दिनों REET-2021 परीक्षा में नकल मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG)के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें सवाई माधोपुर में तैनात कॉन्स्टेबल दिगम्बर, उसका भाई व एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। 

समाज में कुछ लोग युवाओं को भ्रमित कर रहे- सीएम 

गहलोत ने एक साक्षात्कार में कहा-राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में राजस्थान के लोगों ने इतिहास रचा है। अभी भी हमने कहा है कि चाहे भाजपा का राज हो या कांग्रेस का। पेपर आउट होने की खबरें आती रहती हैं। हमने इस बार काफी कड़ाई बरती है। सरकारी अधिकारी-कर्मचारी के लिप्त पाए जाने पर उसे नौकरी से बर्खास्त करने की बात पहले ही बता दी थी। जिन सेंटर पर नकल करते हुए पाया गया, ऐसे स्कूलों की मान्यता समाप्त करने और कार्रवाई करने की बात कह दी थी।

33 हजार युवाओं को लगेगी नौकरी

15-17 लाख नौजवान छात्र परीक्षा में बैठे थे। फ्री खाना और ठहरने की व्यवस्था कराई गई थी। ये हमारे विपक्ष के साथियों को पच नहीं रहा है। REET देने आए नौजवान लोगों ने सरकार,समाजसेवियों, एक्टिविस्टों के जिन्दाबाद के नारे लगाए। विपक्ष से यह हजम नहीं हो रहा। इसलिए समाज में कुछ लोग ऐसे हैं, जो युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं।

गहलोत ने कहा कि 33 हजार युवाओं की इस परीक्षा से नौकरी लगने वाली है। यह संख्या अपने आप में बड़ी है। विपक्ष ऐसे लोगों को भड़का रहा है, जिनकी नौकरी ही नहीं होने वाली। ऐसे लोगों को भ्रमित करना काफी आसान होता है। गहलोत ने कहा कि आज-कल पेपर ओमएमआर शीट से आते हैं। उसी वक्त बच्चों को मालूम पड़ जाता है कि मैं पास होऊंगा या फेल। ऐसे लोगों को भाजपा टारगेट कर भड़काने की कोशिश में लगी रहती है। 



Post a Comment

0 Comments

>