विस्तार
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस द्वारा किसानों के ऊपर लाठीचार्ज का मामला सामने आया है । किसान कलेक्ट्रेट में धान खरीद की मांग करने पहुंचे थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी धान की खरीद अबतक शुरू नहीं हो पाई है। इसे लेकर किसान अपने पूर्वनियोजित कार्यक्रम के तहत आज सुबह धान से भरी ट्रॉलियां लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे और वहां प्रदर्शन कर रहे थे।
पुलिस ने गेट बंद कर किसानों को रोकने की कोशिश की लेकिन फिर भी किसान अंदर पहुंचने में कामयाब रहे। इसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज करना शुरु कर दिया। इसमें कुछ किसानों के घायल होने की खबर सामने आई है जिन्हें अस्पताल में ले जाया गया है।
किसानों की संख्या कम थी फिर भी पुलिस भीड़ को संभालने में नाकाम रही और लाठीचार्ज का सहारा लिया। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन जानबूझकर किसानों को उकसा रहा है। लाठीचार्ज के बाद किसानों की भीड़ कम हो गई लेकिन धान की ट्रॉलियां परिसर के गेट के सामने ही खड़ी रही।
किसानों का आरोप है कि मंडियों में धान 1700 से 1750 रुपए क्विंटल तक बिक रहा है। यह दाम एमएसपी से भी कम है। किसान इसलिए सरकार से धान खरीद की मांग कर रहे हैं।
इस लाठीचार्ज का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज करते हुए दिखाई दे रह
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1444996186843222020%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Frajasthan%2Fpolice-baton-charged-farmers-in-hanumangarh-rajasthan-who-were-protesting-to-start-the-procurement-of-paddy

0 Comments
NEWS BLOG