Aryan Khan: आर्यन को क्रूज शिप पर योजना के तहत लाने के संकेत, निजी जासूस ने बिगाड़ा एनसीबी का खेल

 

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कोर्डेलिया क्रूज शिप पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के छापे के वक्त मौजूदगी को लेकर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में चल रही चर्चाओं में एक नया मोड़ आ गया है। बताया जाता है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ये छापा मारा इसीलिए कि उन्हें मौके पर आर्यन खान के होने की सौ फीसदी पक्की जानकारी पहले ही मिल चुकी थी। ये जानकारी देने वाले और बाद में एनसीबी की हिरासत में उसके साथ सेल्फी खींचने वाले शख्स के अतीत की जानकारियां जैसे जैसे बाहर आती जा रही हैं, एनसीबी की रेड का ये पूरा मामला ही हिलता दिख रहा है। अदालत ने भी गुरुवार को आर्यन खान को एनसीबी की हिरासत में देने से मना करके ये संकेत दे दिया कि एनसीबी इस मामले में जो कुछ बता रही है, उसमें कई सारे छेद सामने आने लगे हैं


मुंबई के समंदर में बीते शनिवार की रात जो कुछ हुआ उसकी पूरी कहानी अब तक वही सामने आती रही है जो एनसीबी के अधिकारी बताते रहे हैं। लेकिन, अब इस कहानी के दूसरे पहलू भी धीरे धीरे बाहर आ रहे हैं। शाहरुख खान के कथित करीबी रहे एक शख्स के 30 सितंबर को गिरफ्तार होने के बाद से गुरुवार तक चले घटनाक्रम में अभी कई नए मोड़ आने बाकी है। आर्यन खान के कथित रूप से नशीले पदार्थों के सेवन का आदी होने की जानकारी मिलने के बाद ही उसके पीछे निजी जासूस लगाने और उनके मूवमेंट की पल पल की जानकारी इकट्ठा करने की बात भी अब सामने आने लगी है।



Post a Comment

0 Comments

>